शासकीय प्राथमिक शाला बरपानी , संकुल _ चापाटोली विकासखंड _ दुलदुला में शनिवार बैग लेस डे के अवसर पर वन महोत्सव मनाया गया l प्रधान पाठक मनोज कुमार अम्बष्ट के द्वारा बच्चो को चुनौती दिया गया की पेड़ से हमे क्या क्या लाभ होते हैं इसके बारे में कौन सबसे अधिक बताएगा l वन महोत्सव
में बच्चो के द्वारा गतिविधि कराया गया l संकुल केंद्र _ चापाटोली के संकुल समन्वयक चंद्रशेखर राम के द्वारा वन के महत्व , वन से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया l इसके पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी शिक्षक श्री जगे राम, कुमारी रोली केरकेट्टा , श्रीमती करमी भगत, रजनी रजक, श्री जयपाल भगत, मनोज कुमार बारीक,बच्चो ,पालक, अभिभावक एवम् SMC सदस्यों के दौरा वृक्षारोपण किया गया l