पत्थलगांव- कभी अविश्वास प्रस्ताव तो कभी न्यायालयीन आदेश के पचड़े में सरपंच की अदला बदली में फंसी पत्थलगांव का तिलडेगा पंचायत में एक बार फिर से श्रीमती रायमुनि लकड़ा पति जोगीराम लकड़ा को सरपंच बनाया गया है रायमुनि लकड़ा वर्ष 2020 में हुवे पंचायत चुनाव में निर्वाचित घोषित हुयी थी जिसमे पराजीत प्रत्याशी श्रीमति इन्दु सिदार के द्वारा धारा 122 पंचायत राज अधिनियम के तहत चुनाव याचिका प्रस्तुत कर पुर्नमतगणना हेतु आवेदिका के निर्वाचन को चुनौती दी गी गई थी और तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व के आदेश दिनांक 06.12.2021 के द्वारा उसका निर्वाचन याचिका स्वीकार करते हुए पुर्नमतगणा कर उन्हें निर्वाचित घोषित कर सरपंच नियुक्त किया गया था। जिसके विरुद्ध रायमुनि लकड़ा द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में रिट याचिका दायर की गयी थी जो उच्च न्यायालय के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पारित आदेश दिनांक 06.12.2021 एवं पुर्नमतगणा आदेश निरस्त कर प्रकरण रिमाण्ड कर नये सिरे से विचार करने का निर्देश दिया गया था।इसी बिच इस पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया अब एक बार फिर नवीन आदेश के परिपालन में श्रीमती रायमुनी को सरपंच का पद मिला है सरपंच के शपथ ग्रहण समारोह में उप सरपंच पूनम अम्ब्स्थ ,भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया ग्रामीण मंडल पत्थलगांव अध्यक्ष चमर साय, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पत्थलगांव अरुण यादव, जोगी राम लकड़ा, उपसरपंच पूनम अमबसट, पूर्व सोसायटी ने अध्यक्ष सुरेश तिग्गा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष करेश तिग्गा,बैलश चौहान, गणेश महंत, पंच विक्की एक्का, सुरेश एक्का, दिलमोहन मरावी, समस्त तिलडेगा पंचायत के ग्रामवासी उपस्थित रहे ।