पत्थलगांव / भाटामुडा के पास रात को एक अज्ञात गाड़ी ने एक गाय को टक्कर मार कर चला गया। जिसमें गाय का पैर टूट गया था जैसे ही इस बात का पता लोगों को चला तो उन्होंने मोबाइल वेटरनरी यूनिट को खबर किया और जैसे ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत वहां पर जा कर गाय का इलाज किया गया। इलाज के बाद गाय की हालत ठीक है
बेजुबान की इलाज के लिए पत्थलगांव के पशुधन विकास विभाग द्वारा सहरानीय कार्य किया जा रहा है। जिसमें
सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी – पुष्पम नायक
ड्रेशर – राम लाल भगत
अटैंडेंट – अरुण लहरे