जशपुर / आज दिनांक 6.08.2024 को संकुल केन्द्र डोड़काचौरा के शा. आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पालक – शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी श्री संतोष कुमार बंजारे (व्याख्याता), चिकित्सा सलाहकार श्री मृगेन्द्र सिंह एवं विज्ञान व अनुसंधान सलाहकार श्री समर्थ जैन जी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूवात मां वागीशा की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना गाकर की गई। तत्पश्चात कक्षा 11 वीं के छात्रों ने पालको के स्वागत हेतु गीत गाया। उसके बाद संकुल प्राचार्य श्रीमती ग्लोरिया लकड़ा के द्वारा सभी पालकों का सम्बोधन किया गया ,संकुल समन्ययक श्री अमित कुमार अम्बष्ट के द्वारा शासन की समस्त योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया एव्म क्षेष्ठ पालक्त्व के बारे में बताया गया। श्री समर्थ जैन के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया, उन्होने समस्त पालकों से सरलता से बात चीत करते हुए विज्ञान के महत्व संग छात्रों की रूचि अनुसार उनका मार्गदर्शन किया जाए इस पर जोर दिया। इसके बाद एक-एक करके संकुल के सभी शिक्षकों ने गाइडलाईन में जारी सभी अनिवार्य मुद्दो पर चर्चा की। जिसमे सर्वप्रथम NEP2020 को कविता के माध्यम से ज्योति यादव ने प्रस्तुत किया गया, जो इस प्रकार है
कहो, क्या जरुरत आन पड़ी, कि जो कल कागजों तक था। आज हकीकत हुआ. किस उद्देश्य से शिक्षक पालक संघ आज यहाँ खड़ा हुआ । किस उद्देश्य से आज यहाँ खड़ा हुआ।
NEP2020 का प्रयोजन ऐसा मूल्यआधारित समावेशी शिक्षा से होगा सर्वांगीण विकास बस यही नारा है सबका, बस यही–
सुसंस्कृत समाज की नींव रखी आज संग संग जो बोया बीज आपसी परिसंवाद से मिलेगा हल ,होगी हम सबकी जीत, होगी हम सबकी जीत ।
घर-घर NEP2020 की जोत जलेगी मेगा बैठक से रोशनी जो मिलेगी घर-घर होगा मेरा कोना कहीं जादुई पिटारा, तो कभी न्यौता भोज,
बस्ता रहित शनिवार से होगा, सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का विकास ना जाति, निवास की उलझन ना ही होगा परीक्षा का डर, ना ही होगा परीक्षा का डर अब बोलेगा हर बच्चा बेझिझक अब बोलेगा हर बच्च्चा बेझिझक “
आपकी जागरुकता और हमारा अथक प्रयास ,कल रचेगा इतिहास, कल रचेगा इतिहास ।
उसके बाद संकुल के शिक्षकों के द्वारा मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने आज क्या सिखा जैसे कार्यों से पालकों को अवगत कराया। श्री बंजारे तथा श्री मृगेन्द्र सिहं जी नें बारी-बारी से पालकों को बहुत सी ज्वलंत समस्याओं तथा उसके समाधान संबंधी बातें बतायीं। शासन के निर्देशानुसार सभी 12 बिंदुओं पर चर्चा किया गया। पालकों ने भी सुननें में अपनी रूचि दिखाई। प्रावीण्य सुची में आने वाले बच्चों के पालको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती श्वेता दुबे के द्वारा एव्म पालकों का आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री वकारुज्जमा खान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का अंत न्योता भोज सह एक पेड़ मां के नाम के साथ किया गया।