CG Bulletin

Search
Close this search box.

*संकुल चापाटोली में आयोजित किया गया प्रथम पालक शिक्षक मेगा *

प्रिंस सिन्हा संपादक

जशपुर/  जिला प्रशासन जशपुर के आदेश व विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला श्री हेमंत कुमार नायक एवम् विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री दीपेंद्र कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06/08/2024 को संकुल चापाटोली अंतर्गत प्राथमिक शाला ढारेन में संकुल स्तरीय प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ जिला जशपुर से नियुक्त PTM के नोडल श्री चिरंजीव कुमार जिला खनिज अधिकारी जशपुर एवम् संकुल प्राचार्य व अभिभावक श्री मदन राम जी के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवम् वंदना के साथ किया गया । नोडल सर के द्वारा भी अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा करते हुए बताया गया की मैं भी एक सरकारी विद्यालय में पढ़कर आज इस पद पर पहुंचा हूं।कार्यक्रम में उपस्थित जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत आपट, के द्वारा भी अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान की जाने वाली संघर्ष, मेहनत की कठिनाइयों को साझा करते हुए किस प्रकार जागरूक एवम् सतर्क होकर अपने जीवन को खुशहाल व समृद्ध बना सकते हैं बताया गया डॉ सर के द्वारा यह भी बताया गया की हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में बस भाषा का अंतर है बाकी शिक्षण पद्धति दोनो का सामान है कोई अंतर नहीं है और इस हिंदी माध्यम के सरकारी विद्यालय में पढ़ाकर भी आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते है बस आप उनको घर में बढ़िया माहौल दीजिए। कृषि वैज्ञानिक समर्थ जैन के द्वारा बैठक में उपस्थित पालकों अभिभावकों को अपने बच्चो के पढ़ने एवम् सीखने सीखाने में उनकी भूमिका साथ ही अपने बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास व व्यक्तिगत सुरक्षा एवम् जिम्मेदारी का निर्वाहन कैसे करना चाहिए इस पर बहुत ही सार्थक एवम् सरल शब्दों में बताया गया साथ ही हमारे परिवेश में उपलब्ध कुछ आयुर्वेद गुण से संपन्न ब्राम्ही बूटी(मेंढक भाजी) मूनगा भाजी, महुआ का उपयोग अपने आहार में सामिल कर उससे लाभान्वित हो सकते हैं बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करने में मनोज कुमार अबस्ट का विशेष सहयोग रहा। संकुल के प्राचार्य गिरीश कुमार सिन्हा के द्वारा उद्बोधन व अतिथियों का स्वागत भाषण सुनाया गया, पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक चंद्रशेखर राम के द्वारा किया गया, संकुल के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक/शिक्षक श्रीमती मनीषा पटेल, मनीषा पांडेय, शीला तिर्की, सरोजनी एक्का, करमी भगत, श्री सुनील एक्का,मनोज चौहान, जयपाल भगत, स्तेफनूस खलखो, हेमंत चौहान, किरण कुमुदनी तिर्की, मनोज कुमार बारीक, रतन कुमार निषाद एवम् समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

Best News Portal Development Company In India
Best News Portal Development Company in Lucknow
Facebook Page Name Ideas

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: