CG Bulletin

जिस गांव में पुलिस जाने से कतराती थी वहां दबंग एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सुबह 4:00 बजे साई टांगरटोली मवेशी तस्कर गांव में बड़ी कार्यवाही की गई

प्रिंस सिन्हा संपादक

जशपुर / जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आज मवेशी तस्करी के नाम से प्रसिद्ध साई टांगर टोली में ऑपरेशन शंखनाद नाम से 125 पुलिस जवानों की टीम बलवा तेल सामग्री के साथ साई टांगरटोली गांव में रेड कार्यवाही की गई  सुबह 4:00 बजे की गई पुलिस द्वारा गांव से 37 गोवंश 14 गाड़ी व 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया।कार्यवाही में जशपुर

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी सहित अधिकारी, पुलिस बल मौजूद रहे‌। आज की इस रेड कार्यवाही के बाद जशपुर पुलिस अधीक्षक ने साई टांगरटोली गांव के लोगों को समझाइए देते हुए बुरे कार्यों को पनाह नहीं देने की भी सलाह दी व पुलिस को सूचित करते हुए सहयोग की बात कही।

 

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: