CG Bulletin

Search
Close this search box.

*जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 10 तस्कर गिरफ्तार किये एवं 37 गौ-वंश को मुक्त कराया गया,*

प्रिंस सिन्हा संपादक

जशपुर / पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के नेतृत्व में लगभग 125 अधि./कर्मचारियों द्वारा विभिन्न 05 टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर आज दिनांक 07.08.2024 के प्रातः 04ः00 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया, पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी। दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 04 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया, साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 09 पीकअप वाहन, 03 कार, 01 स्कार्पियो, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया। तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था।

विदित हो कि जब भी इस इस ग्राम में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है, तो तस्करों के परिजन एवं ग्रामीण महिलायें अनावश्यक पुलिस से उलझने का प्रयास करते हैं, परंतु आज पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के सामने आरोपियों में भय का माहौल था। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के युवापीढ़ी को संबोधित करते हुये उन्हें अपराध से दूर रहने की समझाईस दिया गया। यह ग्राम सीमावर्ती शंख नदी के किनारे स्थित है एवं ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में पूरे जिले में वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेष समरथ, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उप निरीक्षक सरिता तिवारी सहित अन्य अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।        

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – *”जशपुर पुलिस द्वारा आज प्रातः में साईंटांगरटोली में “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुये 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 09 पीकअप वाहन, 04 कार, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया है, आने वाले दिनों में पूरे जिले में इस तरह की कार्यवाही की जायेगी एवं जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जायेगा।“*

Aman Gupta
Author: Aman Gupta

Best News Portal Development Company In India
Best News Portal Development Company in Lucknow
Facebook Page Name Ideas

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: