जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09 गम्हरिया में आज देर रात हाथी के हमले से 4 निर्दोषों कि असामायिक मौत होने पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद राधेश्याम राठिया ने गहरा दुख ब्यक्त किया है। रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने घटना में आसमायिक मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने कि शक्ति देने प्रार्थना कि है।
सांसद राधेश्याम राठिया ने हुए घटना को लेकर वन विभाग के जिला अधिकारी से घटना कि जानकारी लेते हुए वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाली सभी लाभ मृतक के परिजनों को दे। क्षेत्र में हो रही घटनाओ को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए ब्यापक कदम उठाये। सांसद ने वन विभाग को निर्देश दिए कि जशपुर जिले में हांथी ज्यादातर तपकरा बगीचा क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहे है इसके लिए वन विभाग लगातार हांथीयों पर नजर बनाये रखे और ग्रामीणों को हांथी के लोकेशन से अवगत करते हुए सतर्क रहने के लिए समझाइस दे। वन विभाग कि तरफ से क्षेत्र में तैनात वन कर्मी लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाकर रखे जिससे होने वाली घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। वन विभाग की तरफ से समितियों के माध्यम से समय रहते ग्रामीणों तक पहुचे जिसके लिए टॉर्च धवनी यंत्रों मशाल सहित अन्य संसाधनों का उपयोग करें। वन अमला लगातार ग्रामीणों के संपर्क में सामंजस्य बनाकर काम करें जिससे आगामी होने जन धन हानि पर लगाम लगाया जा सके।