जशपुर / कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किट निगरानी प्रणाली अंतर्गत कीटों के हमलों एवं फसल रोगों के बारे में त्वरित और सटीक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से NPSS मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पोर्टल तैयार किया गया है जिसका शुभारंभ भारत के मान.कृषि मंत्री द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2024 को दोपहर 2:00 बजे किया गया।
इसी तारतम्य में जिला स्तर पर कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में NPSS मोबाइल एप्लीकेशन और वेब लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए इस केंद्र में सीधा प्रसारण का व्यवस्था किया गया था जिससे उपस्थित किसान को एप्लीकेशन से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम में खरीफ में लगाय जाने वाले फसल एवं उनमें लगने वाले रोगों के रोकथाम के बारे में बताया गया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों कि विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग कांसाबेल के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री मिथुन चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त स्टॉफ एवं श्री बलराम सोनवानी के साथ साथ जिले के 37 कृषक/ महिला कृषक उपस्थित रहे।