CG Bulletin

Search
Close this search box.

दोकड़ा में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया सालिक साय ने

प्रिंस सिन्हा संपादक

कांसाबेल – देश आज अपने अमृतकाल के 78 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है ग्राम दोकड़ा के हाई स्कूल मैदान में झंडा रोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा – जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने सर्व प्रथम भारत माता कि फोटो में फूल अर्पण कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात झंडा रोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात भारत माता कि जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे महात्मा गाँधी अमर रहे भगत सिंह अमर रहे कि नारे लगाए गये। ध्वजारोहरण के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सालिक साय का बच्चों रैली निकालकर सलामी देकर का सम्मान किया ।

मुख्य अतिथि सालिक साय का मंच पर स्कूल के शिक्षको व विधार्थियो ने पुष्प गुच्छा देकर सम्मान किया व मुख्य अतिथि को सम्बोधन के लिए कहा गया।

मुख्य अतिथि सालिक साय ने मंच से सम्बोधित करते हुए देश वासियो व उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दी अपने उधद्बोधन में कहाँ कि देश अमृतकाल में है हमारे पूर्वजो के लम्बे संघर्ष बलिदान से आज हमको ये आजादी मिली है इस आजादी को हमें सहेज के रखना है।

प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से मजबूत होते हुए अपनी संस्कृति को सहेज कर रखना हमारी प्राथमिकता है। सभी को प्रदेश के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते रहना है जिससे विकसित भारत का सपना पूरा होगा। 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोकड़ा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, वरिस्ट भाजपा नेता इमाम खान, प्राचार्य सेल्मोन तिर्की, बघेल सर, बालेश्वर चक्रेश, देवदत सिंह, बालेश्वर यादव, सोनसाय भगत, चेतन शर्मा, समस्त शिक्षक एवम शिक्षिका कार्यक्रम में शामिल हुए

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

Best News Portal Development Company In India
Best News Portal Development Company in Lucknow
Facebook Page Name Ideas

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: