CG Bulletin

Search
Close this search box.

**बस स्टैंड के प्रतीक्षालय के दुकानदाराें का कब्जा, यात्रियों काे हाे रही परेशानी**

प्रिंस सिन्हा संपादक

नगर पंचायत पत्थलगांव के बस स्टैंड में प्रतीक्षालय का बुरा हाल है वही प्रतीक्षालय में नगर पंचायत के द्वारा नीलामी की दुकान के सामने खड़ा होने के लिए छज्जा बनाया गया है जिसमे दुकानदार द्वारा अपने दुकान से 5 / 6 फीट आगे छज्जा में अपना दुकान का डेरा बना रखा है जहां लोगों को खड़े होने के लिए बनाया गया था वहां दुकानदार अपना कब्जा जमाए बैठे हैं और सीढ़ी के नीचे भी अपना दुकान का सामान रखा जाता है राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है किसी को धूप या पानी से बचाना है तो या प्रतीक्षालय अंदर जाना पड़ता है या किसी और के दुकान के छज्जा में जाकर खड़ा होना पड़ता है यह दुकानदार तो अपने छज्जा में ही दुकान जमा रखे हैं नगर पंचायत अपना दुकान की सीमा दे रखा है लेकिन अपनी सीमा से आगे बढ़कर दुकान बनाया हुआ है
जब हमने राहगीरों से बात की तब राहगीरों ने बताया कि हमें यहां बस स्टैंड में खड़ा होने के लिए भी प्रतीक्षालय के अंदर जाना पड़ता है इससे हमें हमारा बस छूट जाता है या अंदर में बस का पता नहीं चलता है अगर इनके दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं तो हमें अप शब्द बोलने लगते हैं लेकिन हमें खड़ा होना है तो हमें यह प्रतीक्षालय के बाहर खड़ा होना पड़ता है यह धूप पड़े या पानी गिरे या हमें बस स्टैंड के खुले में खड़ा होना पड़ता है

वर्जन –सीएमओ से इस बारे में जब बात किया गया तो जवाब देने से कतरा रहे है क्या पत्थलगांव के सीएमओ की मिली भगत है ?
अब देखना है की नगर पंचायत पत्थलगांव के द्वारा की इन दुकानदारों पर कार्यवाही करते हैं या नहीं ?

Aman Gupta
Author: Aman Gupta

Best News Portal Development Company In India
Best News Portal Development Company in Lucknow
Facebook Page Name Ideas

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: