CG Bulletin

Search
Close this search box.

**महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और पुरुष के साथ मारपीट का मामला आया सामने**

प्रिंस सिन्हा संपादक

पत्थलगांव –पूरा मामला पत्थलगांव थाना का है पीड़ित करूमहुवा का रहने वाला है. करूमहुवा में मकान बनवा रहा है दिनांक 18.08.2024 के दिन करीब 12 बजे पीड़ित अपने घर के पास ट्रैक्टर से ईंटा खाली करा रहा था कि उसी टाइम उदयनाथ सोनी आया और मुझे बोला कि इतना लंबा घर क्यों बनवा रहे हो तब मैं बोला कि मेरा जमीन है, क्यो नहीं बनबाऊगा इतने में उदयनाथ सोनी मुझे मा बहन की गंदी गंदी, अश्लील गाली गलौज करते हुए, डण्डा से मारपीट करने लगा उसी समय दीपाकर सोनी, शिवम सोनी और अंकित सोनी भी दौड़कर आए और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी मिलकर मुझे डण्डा एवं लात मुक्का से मारपीट करने लगे, उसी समय बीच बचाव करने मेरी मां कमला देवी सोनी आई तो उसे भी सभी मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट किए है। मारपीट करने से मेरे दाहिना आच, दाहिना पैर, दाहिना हाथ, पीठ और कनपटी में चोट लगा है तथा मेरी मां के दोनों हाथ और सिर में चोट लगा है। झगडा विवाद होते प्रत्यक्षदर्शी जो है विजय, सुधीर चौहान देखे है,कार्यवाही चाहता हूं।

 

 

यह मामला पहले से ही सोचा समझा साजिश के तहत किया गया है मारने से पहले थाने में एक झूठा रिपोर्ट डाल के फिर साजिश के तहत पूरा परिवार द्वारा पीड़ित को और उसकी मां को मारा गया इस तरह के मामले पत्थलगांव में आए दिन होते रहते हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

 

जब घर के महिलाओं से बात किए तो महिलाओं ने बताया कि जब हमारे घर के पुरुष और हमारी सास जब थाना केश कर ने गए तो हमारे चाचा ससुर के दोनो बेटे आकार हम लोग को जान से मार ने की धमकी दी और हमारे साथ छेड़खानी करने की भी कोशिश किए हम लोग कमरे मैं बंद हो कर अपनी जान बचाई ।

 

अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय मिलता है की बस खाना पूर्ति होगी?

Aman Gupta
Author: Aman Gupta

Best News Portal Development Company In India
Best News Portal Development Company in Lucknow
Facebook Page Name Ideas

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: