कांसाबेल का बीईओ ऑफिस बना खंडहर मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर एवम कार्यालयीन बाबुओं कर रहे अपनी जान को जोखिम में डाल कर काम । जिस जगह ऑपरेटर काम करते है वहां का फर्श 5 से 12 इंच अंदर गुश गया और भी
नीचे जा सकता है लेकिन ऑपरेटर उसी में काम कर रहे है ऐसा लगता है की ये ऑफिस नही खंडहर है उच्चाधिकारी भी मौन है । कई बार कार्यालय के द्वारा लेटर दिया गया है फिर भी अभी तक ना बाउंड्री है ना निर्माण का कोई कार्य हुआ है आए दिन चोरी होना का भाए बना रहता है