पत्थलगांव –आप को बता दें कि पत्थलगांव में 15 वार्ड है और सब में गरीबों के लिए फ्री अनाज के लिए कुछ राशन की दुकानें निर्धारित है पर इन डीलर की माने तो अपना ही टाइम और अपना एक नियम है जनता इनके कारण परेशान हैं पर शासन प्रशासन जनता की सुने तब न डीलर अपने हिसाब से दुकान खोलते हैं और जब खोलते हैं तो पूरा राशन वितरण होता ही नही है कभी चावल नही है तो कभी शकर नही है तो कभी चना नही है कह के गरीब जनता को वापस भेज देते हैं राशन दुकान 1की बात करे तो महीने में 10 दिन भी खुल जाए तो बहुत है आम आदमी रोज राशन के लिए राशन दुकान जा कर देखता है बंद है या खुला है खुला मिल गया तो सुबह से शाम हो जाता है उसको राशन लेने में पूरा दिन लग जाता है जिसमें जनता रोजी रोटी कमाने जाए कि राशन दुकान में लाइन लगाए मजे की बात ये है कि जब हमारी टीम ने लोगो से बात की तो लोगो ने डर से बात तक नही किए और बोले कि सर हम बोल देते तो नेता लोग हम लोगो का राशन कार्ड निरस्त कर देगे हमारी टीम ने बहुत समझाया की आप लोग इसकी शिकायत करे तो उनका जवाब सुन कर आप भी हिल जायेगे सर जो मिल रहा है वो भी नही मिलेगा और हम लोगो से ये दुश्मनी निकलेंगे अब सोचने की बात ये है कि यहां ऐसा कोन नेता हैं जिसे लोग डर रहे हैं खबर हमेशा चलता है पर अधिकारी के कान में जूं तक नही रहता अब देखना ये होगा की राशन की दुकानें सुचारू रूप से चलती है या ऐसा ही हाल बना रहेगा