पत्थलगांव के दीवानपुर मैं पिछले तीन दिनों से सरकारी जमीन की खुदाई कर अवैध तरीके से मुरूम निकाली जा रही है। भारी वाहनों से दिनदहाड़े खुदाई कर मुरूम निकाली जा रही है। इस मुरूम का उपयोग नगर में बेचा जा रहा है खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
दीवानपुर के गोठन में सरकारी भूमि में भारी मशीन द्वारा अवैध मुरूम का खनन किया जा रहा है। विगत 3 दिनों से लगातार टैक्टर से मुरूम का अवैध परिवहन हो रहा है। Cgbulletin की टीम जब मौके पर पहुंची तो सारा वाक्या सामने गया। मुरूम खुदाई के लिए मशीन आपरेट कर रहे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बताने से मना कर दिया और पोकलेन मशीन में नंबर भी नही था उत्खनन में लगे टैक्टर में भी नंबर नही था
पोकलेन मशीन से इस तरह हो रहा अवैध उत्खनन।
सरकारी जमीन पर बिना परमिशन के मुरूम का खनन करना गैर कानूनी है।