पत्थलगांव–पत्थलगांव विधान सभा के 50 साल तक विधायक रह कर जनता की बेदाग सेवा करने वाले विधायक रामपुकार सिंह जी का जन्म दिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया पूरे प्रदेश से बड़े बड़े नेता और जनता द्वारा जन्म दिन की बधाई दी गई। आप को बता दे कि कॉन्ग्रेस पार्टी के दिगाज नेता लगातार 50 साल तक विधायक रह कर बेदाग सेवा किए हैं ।
वही कांग्रेस के युवा नेता अंकित शर्मा और उनकी टीम के द्वारा माननीय रामपूकार जी को उसके जन्म दिन की बधाई देने के लिए उनके निवास स्थान में एकत्रित होगा बधाई दी और उनके लम्बे जीवन की कामना किए ।