CG Bulletin

जशपुर : बीजेपी महिला विधायक के विवादित बयान से सियासी उबाल, कई थानों में शिकायत दर्ज; देखें वीडियो…

प्रिंस सिन्हा संपादक

जशपुर। बीजेपी की जशपुर विधायक रायमुनी भगत पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक सभा में बेतुका बयान देने का आरोप लगा है। विधायक ने मुगल शासक और अंग्रेज शासन की तुलना करते हुए मुगल शासन को बेहतर बताने की कोशिश की। इतना ही नहीं महिला विधायक ने एक धर्म के खिलाफ भी अपशब्द कहे। भाजपा विधायक ने मुगलों को बेहतर बताते हुए एक विशेष समुदाय के लोगों पर लाठी डंडों और बंदूकों की नोंक पर हिंदुओ का धर्म परिवर्तन करवाने का संगीन आरोप भी लगाया।

बीजेपी विधायक का बयान वायरल इतना ही नहीं बीजेपी विधायक रायमुनी भगत की मानें तो जशपुर में वर्तमान में एक विशेष धर्म के लोगों की जनसंख्या दो लाख होने के पीछे धर्मांतरण भी एक विशेष वजह है। बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विधायक के खिलाफ कई थानों में शिकायत दर्ज : वहीं, जशपुर

विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ कई थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायतें एक धर्म विशेष के लोगों की तरफ से की गई हैं और इनका आधार एक कथित वायरल वीडियो है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि वीडियो में विधायक ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उन्होंने इस मामले में तत्काल पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Aman Gupta
Author: Aman Gupta

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: