CG Bulletin

कापु तहसील अंतर्गत विक्षिप्त व्यक्ति का दलालों ने कर दिया जमीन बिक्री6.44 डिसमिल जमीन को दलालों द्वारा बेचकर महज 2 लाख 20 हजार रुपए थमाया

प्रिंस सिन्हा संपादक

धरमजयगढ़:- रायगढ़ जिले के कापु तहसील अंतर्गत ग्राम सुपकालो में विक्षिप्त व्यक्ति का जमीन को दलालों द्वारा बिक्री करने का मामला इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक तरफ जमीन का रजिस्ट्री हॉल ही में हुआ है वही पटवारी द्वारा उक्त जमीन का रजिस्ट्री के साथ ही साथ फौती नामांतरण का प्रकरण बकायदा दर्ज किया गया हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जमीन सुपकलो निवासी सनकुवर पिता परसराम और पंचराम पिता परसराम का है जो की पंचराम विक्षिप्त है जो की गांव में घूमते रहता है जिसे किसी तरह सिसरिंगा के दलाल द्वारा 6.44 एकड़ के जमीन को जमीन मालिक से 7.50 लाख रुपए का सौदा होना बताया गया वही जमीन मालिक को दलाल द्वारा 2.20 लाख रुपए दिया गया बाकी शेष राशि को भी दलाल द्वारा ही अपने पास रख लिया गया।

मामला की जानकारी की हकीकत जानने के लिए जब हमारे द्वारा किसान के पास गए तो पता चला की घोंचल निवासी पवन राठिया द्वारा सनकुवर पिता परसराम और पंचराम पिता परसराम को धरमजयगढ़ लेजाकर रजिस्ट्री कराया गया वही सनकुंवर को महज 2.20 हजार रुपए दिया। इस संबंध में सनकुंवर के पति द्वारा बोला गया की 2.20 हजार रुपए देकर जमीन का रजिस्ट्री कराया गया जब मैं बोला की पूरा पैसा दो तो मुझे गाड़ी के अंदर बैठा कर रखा गया जिससे यहां मुझे पवन राठिया के ऊपर शंका जाहिर हो रहा है कही उसके द्वारा तो जमीन के पैसा को हड़पा नही जा रहा।

इसमें यह बात अब सामने निकल कर आ रही है की आखिर कैसे जिस जमीन का फौती नामांतरण प्रकरण दर्ज है वही उसी जमीन का रजिस्ट्री भी हो गया । वही विक्षिप्त व्यक्ति का चुपचाप जमीन रजिस्ट्री कर दिया गया इसकी जानकारी उनके परिजनों तक को नही, जिससे हम यह प्रतीत होता है की कही इसमें जिम्मेदार अधिकारियों का संलिप्तता तो नहीं।

एन के सिन्हा(तहसीलदार कापु) :- मामला मेरे संज्ञान में आया है मेरे द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है।

Aman Gupta
Author: Aman Gupta

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: