जशपुर –जशपुर जिले के आत्मानंद स्कूल मनोरा के प्राचार्य आर बी निराला पर यौन उत्पीड़न का गम्भीर आरोप एक दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं और नाबालिग छात्राओं ने लगाए यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है छात्राओं के कथन अनुसार चॉकलेट देकर बाहर मिलने बुलाता था प्रिंसिपल आर बी निराला और
शिक्षक दिवस के दिन दो नाबालिग छात्राओं को अपने चेंबर में अश्लील गाने पर डांस कराने का आरोप भी है
गलत तरीके से छूने एवं आपत्तिजनक बातें का भी आरोप लगाया गया है
प्रशासन की जांच में आरोपो की पुष्टि हो गई है की नाबालिक छात्राओं के साथ कुकर्म किया करता था
प्राचार्य को हटाकर मूल शाला में भेजा गया वापिस और कलेक्टर ने प्राचार्य को किया शोकाज नोटिस जारी किया है और 3 दिन के अंदर कलेक्टर ने जवाब मांगा है प्राचार्य के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई देखना यह होगा कि नाबालिक छात्राओं के साथ खिलवाड़ करने वाले रारिंदे के साथ शासन और प्रशासन क्या नया कदम उठाती है!