पत्थलगांव – जशपुर जिले में जिस प्रकार विकास होना चाहिए वैसा तो विकास सायद ही हो सकता है या होता पर एक ऐसा विकास हो रहा है कि आप सुन कर हैरान हो जाएंगे जिले में खुलेआम शराब,खुलेआम गांजे बेचना और पिलाना,नशीली दवाएं व सीरप, डोडा चूरा, अफीम , भू माफिया , गो तस्करी ,चोरी का माला काबडियो द्वारा खरीदना,दो नंबर का माल कबाड़ में खपाना,जशपुर जिले के आम बात है ऐसा लगता है जिले में कोई कानून व्यवस्था है भी की नही पता नहीं क्यू बस पुलिस विभाग मोन बैठे देख रही है साइबर सेल है, येलायिबी है,अतिरिक्त पुलिस बल है उसके बाद भी प्रशासन कुछ कर नही पा रही है इन अपराधियों के सामने शासन बौनी नजर आते दिख रही है बस थाने में बैठ कर मोटी कमाई के बारे में सोचना और प्लान करना बस इतना ही काम है गरीब को परेशान ( जूठे केस में फसाना)और पूंजी पतियों को पूरा सपोर्ट खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाने का सपोर्ट क्या प्रशासन और सरकार क्या कर रही है पत्थलगांव में एक भी दिन किसी बड़े अधिकारी का आना भी नही होता हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम साहब ने भी सब जिला बना के आदेश दिया था की यहां बैठे और गरीब जनता के समस्या का समाधान करे पर ऐसा होता कुछ हो नही रहा है साहब के आदेश का भी धजिया उड़ते नजर आ रहे हैं अधिकारी बार बार न्यूज के माध्यम से या सूचना से प्रशासन को अवगत कराया जाता है की अपराध कितना बड़ गया है या हो रहा है उसके बाद भी प्रशासन उसपे कारवाही नही करते ऐसा क्यू पैसे वाली के हाथ बिक गए हैं या खुद मिल के इनके साथ अपराध को अंजाम दे रहे हैं नेक्स्ट पाट में कुलासा भी कर दिया जाएगा की कहा कहा गांजा, चरस, नसीली दवाएं, डोडा ,चूरा बिकता है! अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद सरकार और प्रशासन क्या हरकत में आती है या न्यूज देख के ठंडे बस्ते में चली जाती है