28CG बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा के नेतृत्व में तथा ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के प्राचार्य डॉ.बी.के.राय के संरक्षण में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के महान पर्व के अवसर पर महाविद्यालय में संचालित एनसीसी यूनिट के सभी कैडेट्स एवं एनएससी अधिकारी के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई सभी एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वाछता जगरूकता रैली निकालते हुए और सफाई करते हुए महाविद्यालय परिसर से निकलते हुए पाली दी चौक से ग्राम पंचायत पालीडीह में स्थित उचित मूल्य की दुकान,पोस्ट ऑफिस, आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक शाला भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, तथा ग्राम पंचायत भवन के परिसर तथा आहतों की साफ सफाई की गई तथा गांव वासियों को स्वच्छता बनाए रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया संपूर्ण कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद लकड़ा के मार्गदर्शन पर हुआ