पत्थलगांव –मिली जानकारी के अनुसार आप को बता दे की आज पत्थलगांव पुलिस द्वारा आदतन जुवाडियो को धर दबोचा गया , बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी का मुहावरा सच साबित होता दिख रहा है पत्थलगांव में पुलिस के द्वारा बड़ी कमियाबी मिली है ये जुवाड़ी हमेशा बच निकलते थे पर आज इनका सामना पुलिस से हो गई सभी जुवाडियो को पकड़ लिया गया है इनके पास मोटी रकम पकड़ाई है अब देखना यह होगा कि इन 9 जुवेडियो पे क्या कारवाही होती है ?