छत्तीसगढ़ प्रदेश के महाकूल समाज में हर्ष का माहौल निर्विरोध चुने गए महासचिव
जशपुर– छत्तीसगढ़ स्तर पर जशपुर जिले में हुआ महकुल यादव समाज के बैठक में गणेश यादव को अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव को निर्विरोध महासचिव बनाने पर दोनों ही पदाधिकारियों में खुशी का लहर है दोनों ही पदाधिकारियों का कहना है कि यदि यादव महकुल समाज ने इन्हें जो दायित्व दिया है वे इसपर खरे उतरेंगे और समाज को आगे लेकर जाएंगे ।।
आपको बता दें कि प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ स्तर पर यादव महकुल समाज ने हजारों की जनसंख्या में जशपुर जिले के कांसाबेल पंचायती धर्मशाला में एक बहुत बड़े सामाजिक मीटिंग का आहवान किया था जहां की समाज की ओर से कुछ चर्चाएं भी हुई ओर इन सब के बीच अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव किया गया जिसमें की यादव महकुल समाज की ओर से गणेश यादव को प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष और पत्थलगांव से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव को निर्विरोध महासचिव का पद भार दिया गया वहीं निर्विरोध महासचिव बनाए जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही समाज को आगे बढ़ाने की बात भी कहीं ।।