CG Bulletin

तमिलनाडु जा रहे हैं तो जरूर घूमकर आएं विवेकानंद रॉक मेमोरियल पॉइंट, जानिए यहां क्या है खास

प्रिंस सिन्हा संपादक

Vivekananda Rock Memorial points- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Vivekananda Rock Memorial points

लोकसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे और जमकर प्रचार किया। अगर आप भी तमिलनाडु घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कई ऐसे टूरिस्ट पॉइंट हैं जहां आपको असीम शांति का जैसा अहसास होगा। तमिलनाडु के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है विवेकानन्द स्मारक शिला, जिसे विवेकानन्द की याद में बनाया गया है। विवेकानन्द के विचारों से प्रेरित लोगों की बड़ी संख्या यहां पहुंचती है। अगर आप भी तमिलनाडु घूमने जा रहे हैं तो विवेकानंद कॉक मेमोरियल प्वाइंट जरूर जाएं।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में क्या है खास?

स्वामी विवेकानन्द की याद में इस स्मारक शिला को बनाया गया है। इसे लोग विवेकानन्द प्वाइंट के नाम से भी जानते हैं। जब आप कन्याकुमारी पहुंचेंगे तो यहां ऐसी शांति मिलेगी जो आपके दिल-दिमार ने पहले कभी महसूस नहीं की होगी। विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में आपका तन-मन एक गजह पर जाकर केन्द्रित हो जाएगा। विवेकानन्द रॉक मेमोरियल करीब 500 मीटर दूर समुद्र में एक चट्टान पर बना है।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल घूमने का समय और टिकट

स्मारक में दो मुख्य संरचनाएं बेहद खास हैं एक है विवेकानन्द मंडपम और दूसरी है श्रीपाद मंडपम। विवेकानन्द मंडपम को ध्यान मंडपम कहते हैं, ये 6 कमरों वाला एक कक्ष है जहां लोग ध्यान करते हैं। चारों ओर बाहरी प्लेटफार्म पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति है जो श्रीपदम की तरफ दिखाई देंगी। मेमोरियल में आप सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक घूम सकते हैं। युवाओं के लिए प्रवेश शुल्क 34 रुपये रखा गया है वहीं छात्रों को एंट्री टिकट के लिए सिर्फ 17 रुपये देने होंगे।

विवेकानन्द स्मारक शिला कैसे पहुंचे?

विवेकानन्द रॉक मेमोरियल द्वीप तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में स्थित है। कन्याकुमारी के वावथुराई से ये लगभग 500 मीटर की दूरी पर समुद्र में स्थित है। यहां का नज़दीकी रेलवे स्टेशन नागरकोइल (Nagercoil) है, जो मेमोरियल से करीब 16 किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या ऑटो के जरिए आप डॉक तक पहुंच सकते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की असम की सैर! जानें काजीरंगा से लेकर टी गार्डन तक यहां के फेमस टूरिस्ट प्वाइंट

Latest Lifestyle News

Source link

Author:

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: