उपरोक्त बिषयांतर्गत लेख हैं की दिनांक 30/08/2024 दिन शुक्रवार समय दोपहर 2 बजे ग्राम खारढोढ़ी मोहल्ला स्कूल पारा में रामनारायण ठाकुर पिता विदेशी ठाकुर ग्राम खारढोड़ी जाति नाई उम्र 43 वर्ष के द्वारा एक 17 वर्षीय नाबालिक के घर में जबरन घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके खिलाफ पीडिता एवं उसके परिवार वालों के द्वारा थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है जिसमे आरोपी पर धारा 64 (1) 332 (ख) बी.एन.एस. एवं धारा 4 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पूर्व में आये समाचार पेपर तथा अन्य मिडिया में पीडिता एवं आरोपी के बिच सम्बन्ध को जीजा साली का सम्बन्ध बताया गया है जबकि पीडिता और आरोपी रामनारायण ठाकुर के बिच किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है पीडिता एक आदिवासी गोंड समाज की बालिका है जबकि रामनारण ठाकुर एक नाई है। चुकी रामनारायण ठाकुर के द्वारा पहले भी ऐसे कई अपराधो को अंजाम दिया गया है उसने पहले भी कई नाबालिक बालिका तथा बेटियों का जिंदगी बर्बाद कर चूका है, इसने पहले ही गाँव की एक बेटी को बहलाकर भगा के सादी किया तथा दो बच्चे होने के बाद उसे जिन्दा जलाकर मार डाला, उसके बाद इसने लगातार एक एक करके कई लड़कियों को आस पास के गाँव से बहला फुसलाकर लाता है और जब बच्चे हो जाते तब उन्हें छोड़ देता है अभी तक इसने कुल तीन से चार लड़कियो को लाया जिनसे अभी इसके कुल 4 बच्चे है जो की बिना माता पिता की परवरिश के घर वालों के पास पल रहे है रामनारायण ठाकुर कई अलग- अलग मामलों में कई बार जेल भी जा चूका है हाल ही में एक जमीन दलाली के केश में सजा काटकर बहार आया है इसी तरह इसके द्वारा अपराध करने के बाद पुलिस इसे पकडती है फिर दो चार माह का सजा काटकर यह दुबारा बाहर आ जाता है इसके घर पुलिस है और परेसान करते रहता है जिसके डर से आज तक कोई भी गाँव वाला उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाते थे ।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद थाने में रिपोर्ट लिखाने गई पीडिता सहित उसके साथीयों को भी तथा जो पीडिता को थाना ले जाने में मदद किया उस व्यक्ति को लगातार फोन के माध्यम से तथा घर आकर जान से मारने की धमकी दिया गया, अतः इस प्रकार घटित घटना से भयभीत समस्त गाँव वाले अपनी बेटी बहु को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे है ये घटना कल गाँव की किसी और बेटी के साथ ना हो इसका भय गाँव में फैल गया है, अतः सभी गाँव वाले पीडिता के लिए उचित न्याय की मांग करते हुए आरोपी रामनारायण ठाकुर को फासी की सजा अथवा आजीवन कारावास की सजा की मांग करते है।वालों का आना जाना भी लगातार लगा रहता है जिसके वजह से उसका हौसला बढ़ जाता है, और हमेसा गाँव की बेटी बहिन सहित गाँव वालों को धमकाता चमकाता रहता है ।
शासन प्रशासन के द्वारा आदिवासी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अपरिधियों को बचाने की कोशिस ।