टीवी कलाकार रिया शर्मा और ईशान धवन इन दिनों शो ध्रुव तारा में नजर आ रहे हैं. यह शो समय सदी से परे के बारे में बात करता है. 17वीं शताब्दी से दर्शक कैसे रिलेट कर पाएंगे. इस किरदार को निभाते हुए खुद रिया कैसा फील कर रही हैं. रिया का ड्रीम कैरेक्टर क्या है. आइए जानते हैं खुद रिया शर्मा की जुबानी. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09)