CG Bulletin

तारा का किरदार मेरे लिए किसी ड्रीम कैरेक्टर से कम नहीं: रिया शर्मा

प्रिंस सिन्हा संपादक


टीवी कलाकार रिया शर्मा और ईशान धवन इन दिनों शो ध्रुव तारा में नजर आ रहे हैं. यह शो समय सदी से परे के बारे में बात करता है. 17वीं शताब्दी से दर्शक कैसे रिलेट कर पाएंगे. इस किरदार को निभाते हुए खुद रिया कैसा फील कर रही हैं. रिया का ड्रीम कैरेक्टर क्या है. आइए जानते हैं खुद रिया शर्मा की जुबानी. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09)

शो में तारा बहुत धार्मिक है, किस्मत को बहुत मानती हैं. रियल लाइफ में आप किस्मत पर कितना यकीन करती हैं. News18 Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिया ने बताया कि वह कुछ हद तक तारा से रिलेट करती हैं. रियल लाइफ में मैं किस्मत से ज्यादा ब्लेसिंग में ज्यादा विश्वास करती हूं. इस शो को करने के बाद मैं बहुत ज्यादा धार्मिक भी हो गई हूं, तो तारा और रिया में काफी कुछ समान है. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09) शो में राजकुमारी तारा की भूमिका निभाने के एक्सपीरियंस कैसा रहा. एक्ट्रेस रिया बताती हैं, ‘ध्रुव तारा एक ऐसी प्रेम कहानी है जो समय की सीमाओं को चुनौती देती है और दिखाती है कैसे प्रेम सभी बाधाओं पर विजय प्राप्त कर सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक अलग तरह के किरदार को पर्दे पर निभाने में बहुत मजा आ रहा है, लेकिन उनके लिए ये बहुत चैलेंजिंग भी है. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09) शो में ध्रुव और तारा की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. ऑफ स्क्रिन ईशान और रिया की केमिस्ट्री कैसी है. रिया बताती हैं, ‘ ऑन स्क्रिन और ऑफ स्क्रिन दोनों ही जगह हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है. या तो मैं किसी से अटैच्ड नहीं होती, या फिर बहुत ज्यादा अटैच्ड हो जाती हूं. फिर शूट पर इतना ज्यादा टाइम साथ स्पेंड करने के बाद भी को-स्टार के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है. ध्रुव यानी ईशान के साथ भी मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09) तारा 17वीं सेंचुरी की है, आज के दौर से काफी अलग. ध्रुव संग उसकी केमिस्ट्री तो फिट बैठती हैं लेकिन क्या आज की ऑडियंस इससे कनेक्ट कर पाएगी. रिया कहती हैं, शुरुआत में मुझे भी ऐसा लगा था कि क्या इस तरह शो से लोग कनेक्ट करेंगे. लेकिन जब मैंने इस शो को देखा तो लगा कि इस तरह का शो लोगों ने अब तक देखा नहीं है, तो लोग इस तरह के शो को जरूर देखना पसंद करेंगे. जैसे शो में दोनों की फैमिली की बॉन्डिंग दोनों की सिचुएशन से लोग जरूर रिलेट करेंगे. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09) आपने अब तक काशी, महाराजा की जय हो, पिंजरा जैसे शोज में काम किया. ऐसा कोई किरदार जो आपका ड्रीम कैरेक्टर हो. जिसे आप फ्यचर में निभाना चाहती हों. इसके जवाब में वह कहती हैं, ‘ जब मैंने एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी तो मैंने स्वास्तिक प्रोडक्शन के एक माइथो शो के लिए ऑडिशन दिया था. उस वक्त मैं सोच रही थी कि यार ये कितना अच्छा रोल था वो भी राजकुमारी जैसा ही कुछ रोल था. लेकिन जैसे जैसे मैंने शोज किए मुझे हमेशा वही काम मिला जो मैंने कभी सोचा ही नहीं, जो मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा. अब जब मुझे तारा का किरदार मिला तो ये भी मेरे लिए किसी ड्रीम कैरेक्टर से कम नहीं है. (फोटो साभार: Instagram@riyasharmaa_09)

 

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: