CG Bulletin

दया प्रकाश सिन्हा ‘नटसम्राट थिएटर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित

प्रिंस सिन्हा संपादक

Natsamrat Theatre Award 2023: दिल्ली की चर्चित नाट्य संस्था नटसम्राट थिएटर ग्रुप ने रंगमंच की दुनिया में विशेष योगदान देने वाले लेखक, रंगकर्मी, निदेशक आदि विशेषज्ञों को ‘नटसम्राट थिएटर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा, वशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध लेखक सुरेंद्र वर्मा और नटसम्राट के प्रमुख श्याम कुमार ने अवार्ड प्रदान कर सम्मानित लोगों को अलंकृत किया.

मुक्तधारा ऑडिटोरियम में आयोजित 15वें नटसम्राट थिएटर अवार्ड समारोह में प्रतिष्ठित लेखक, नाटककार, नाट्यकर्मी और निर्देशक दया प्रकाश सिन्हा, डॉ. जयदेव तनेजा, दिवान सिंह बाजेली, आरके ढिंगरा और भारतरत्न भार्गव को ‘नटसम्राट थिएटर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के साथ नटसम्राट ने रंगकर्म से जुड़ी अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया. इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ लेखक सम्मान से वरिष्ठ साहित्यकार हरीसुमन बिष्ट को सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए सत्यव्रत राउत, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अमित सक्सेना, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए रेखा जौहरी, सर्वश्रेष्ठ बैकस्टेज (प्रकाश) के लिए सौति चक्रवर्ती, सर्वश्रेष्ठ समीक्षक के लिए कमलेश भारतीय, थिएटर प्रमोटर के लिए दयाल कृष्ण नाथ को सम्मानित किया गया.

Natsamrat Theatre Award, Natsamrat Theatre Group, Hindi Theatre, Best Hindi Play, Hindi Natak, Jaidev Taneja, Daya Prakash Sinha Ke Natak, नटसम्राट थिएटर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, नटसम्राट थिएटर अवार्ड, नटसम्राट थिएटर ग्रुप, हिंदी नाटक, दया प्रकाश सिन्हा, बेस्ट हिंदी प्ले, रंगमंच, Daya Prakash Sinha Books, Lifetime Achievement Award 2023

15वें नटसम्राट थिएटर अवार्ड समारोह में चर्चित साहित्यकार हरीसुमन बिष्ट सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

नटसम्राट थिएटर अवार्ड के बाद नाटक ‘कड़वा सच’ का मंचन हुआ. ‘कड़वा सच’ नाटक असम की प्रस्तुति है और दयाल कृष्ण नाथ इस नाटक के निर्देशक हैं.

Tags: Literature, Literature and Art

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: