तेलुगू फिल्म "आरआरआर" के जिस गाने "नाटू नाटू" के लिए आस्कर अवार्ड मिला है. वो गीत लिखा है चंद्रबोस ने, जो तेलुगू फिल्म जगत के बड़े नाम हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्मों के गाने लिखे. वैसे आपको बता दूं कि जितने गाने अपने 25 साल के करियर में उन्होंने लिखे हैं, वो हिंदी के बॉलीवुड में शायद ही किसी गीतकार के हिस्से में हों. (wiki commons)