CG Bulletin

लॉकअप से भागा शातिर चोर, अधिकारियों में मचा हड़कंप , सोमवार को हुआ था गिरफ्तार – News18 हिंदी

प्रिंस सिन्हा संपादक

कानपुर . यूपी के कानपुर महानगर में पुलिस के कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़ा हुआ है. कानपुर में पुलिस थाने से ही अपराधी फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई. पुलिस अभिरक्षा से अपराधियों के भागने के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन कानपुर से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस थाने में बंद शातिर अपराधी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जब यह सूचना अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला कानपुर के ग्वालटोली थाने में पकड़कर लाया गया चोरी का आरोपी रौनक मंगलवार को पुलिस को गच्चा देकर थाने से फरार हो गया.

आपको बता दें कि बीते दिनों रेलवे पटरी के किनारे रहने वाले एक व्यक्ति ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच में रौनक नाम के शातिर चोर को गिरफ्तार किया था. उसे लॉकअप में रखा गया था जहां वह शौच क्रिया के लिए लॉकअप के बाहर आया था. इसी बीच सिपाहियों को धक्का देकर वहां से भाग गया.

शातिर की तलाश जारी
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने शातिर चोर रौनक को गिरफ्तार किया था. वह पुलिस थाने से फरार हो गया है. जिसको पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है . उसकी फोटो को भी हर जगह भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शातिर चोर की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. सोमवार को पुलिस ने उसे पकड़ा था. वहीं वह थाने से कर्मचारियों को धक्का देकर मौके से फरार हो गया है. वहीं पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जो भी कर्मचारी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 23:11 IST

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: