रिपोर्ट : संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताबदियारा में शराब कारोबारियों का आतंक फैल गया है. इस आतंक को खत्म करने के लिए यहां के लोगों ने हाल ही में लोकनायक की धरती को शराबमुक्त बनाने का अभियान शुरू किया था. लेकिन इस अभियान के बाद अब इन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
शराब कारोबारियों ने यहां के सभ्य लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी यहां आम बात हो गई है. इसी कड़ी में शराब कारोबारियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है और मारपीट कर कई लोगों को जख्मी कर दिया है. इन घायलों को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों में लालचंद राम, अर्पित राम, रेखा राम, अखिलेश राम के नाम शामिल हैं.
शराब ठिकाने नष्ट करना पड़ा भारी
लालचंद राम का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में शराब की बिक्री बढ़ गई है. इसको लेकर गांव के लोगों ने एकजुट होकर शराब कारोबारियों के ठिकाने नष्ट कर दिए थे. लेकिन उसके बाद से शराब कारोबारियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शराब कारोबारी जबरन गांव में शराब बनाते और बेचते हैं और विरोध करनेवाले लोगों पर जानलेवा हमला करते हैं. जबकि शिकायत के बावजूद रिविलगंज थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचीं पार्वती देवी का कहना है कि शराब कारोबारी महिलाओं से छेड़खानी और छींटाकशी करते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. लोकनायक जयप्रकाश के गांव सिताबदियारा में शराब कारोबारियों की इस करतूत की शिकायत हर जगह की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कहीं से कोई मुक्कमल कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि गांववाले अगर इन पर रोकथाम करते हैं तो गांववालों को इनका कोपभाजन बनना पड़ता है. इस बारे में पूछने पर रिविलगंज पुलिस ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया और कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chapra news, Crime In Bihar, Illegal Liquor Trader
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 20:29 IST