CG Bulletin

Chapra crime news villagers tried to make liquor ban successful businessmen made life difficult liquor traders became active on loknayaks land

प्रिंस सिन्हा संपादक

रिपोर्ट : संतोष कुमार गुप्ता

छपरा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताबदियारा में शराब कारोबारियों का आतंक फैल गया है. इस आतंक को खत्म करने के लिए यहां के लोगों ने हाल ही में लोकनायक की धरती को शराबमुक्त बनाने का अभियान शुरू किया था. लेकिन इस अभियान के बाद अब इन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

शराब कारोबारियों ने यहां के सभ्य लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी यहां आम बात हो गई है. इसी कड़ी में शराब कारोबारियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है और मारपीट कर कई लोगों को जख्मी कर दिया है. इन घायलों को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों में लालचंद राम, अर्पित राम, रेखा राम, अखिलेश राम के नाम शामिल हैं.

शराब ठिकाने नष्ट करना पड़ा भारी

लालचंद राम का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में शराब की बिक्री बढ़ गई है. इसको लेकर गांव के लोगों ने एकजुट होकर शराब कारोबारियों के ठिकाने नष्ट कर दिए थे. लेकिन उसके बाद से शराब कारोबारियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शराब कारोबारी जबरन गांव में शराब बनाते और बेचते हैं और विरोध करनेवाले लोगों पर जानलेवा हमला करते हैं. जबकि शिकायत के बावजूद रिविलगंज थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचीं पार्वती देवी का कहना है कि शराब कारोबारी महिलाओं से छेड़खानी और छींटाकशी करते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. लोकनायक जयप्रकाश के गांव सिताबदियारा में शराब कारोबारियों की इस करतूत की शिकायत हर जगह की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कहीं से कोई मुक्कमल कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि गांववाले अगर इन पर रोकथाम करते हैं तो गांववालों को इनका कोपभाजन बनना पड़ता है. इस बारे में पूछने पर रिविलगंज पुलिस ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया और कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Chapra news, Crime In Bihar, Illegal Liquor Trader

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: