रिपोर्ट : विपीन दास
दरभंगा. ड्रोन कैमरामैन की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. जिला के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहनेवाला अमन कुमार यादव की मौत की मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस जुट गई है. वहीं मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या की बात कहते हुए कुछ लोगों पर संदेह जताया है. साथ ही हत्या के पीछे होली में हुए विवाद को कारण बता रहे हैं.
एसएसपी अवकाश कुमार ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक इंतजार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अमन किसी हादसे का शिकार हो गया या उसकी हत्या कर दी गई – यह फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. घटनास्थल पर शव के साथ बैग में बंद ड्रोन कैमरा और उसकी बाइक भी थे.
हत्या या हादसा
यह मामला सोमवार की रात का है. अमन कुमार यादव एक शादी समारोह में ड्रोन कैमरा चलाकर देर रात घर लौट रहे थे. अमन के घर से कुछ दूर हनुमान मंदिर और एसबीआई बैंक के बीच रेलवे विभाग द्वारा काम करवाया जा रहा है, वहीं अमन का शव मिला. अमन की पीठ पर ड्रोन कैमरे का बैग लटका हुआ था. बगल में बाइक पानी में ही गिरी मिली. मुंह के बल अमन पानी के बीच मृत मिला. सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर पानी में पड़े शव पर पड़ी तो लोगों ने हल्ला किया. जिसके बाद शव को पानी से निकाला गया, तो लोग भौचक्के रह गए. उन्हीं के गांव का रहने वाला रुदल यादव का पुत्र अमन कुमार यादव निकला.
NH-57 को किया जाम
सूचना पाकर मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच लाया गया. यहां पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH 57 को सुंदरपुर गांव के पास जाम कर दिया.
पिता ने जताया हत्या का शक
मृतक अमन के पिता रुदल यादव सीधे सीधे न सिर्फ इसे हत्या बता रहे हैं, बल्कि हत्या के पीछे का कारण बताते हुए आरोपियों के नाम बता रहे हैं. उन्होंने गांव के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि होली के दिन इन्हीं लोगों के साथ उनके बेटे का विवाद हुआ था. इसके बाद बेटे को धमकी भी दी गई थी. आज उसका शव मिलता है.
एसएसपी जांच में जुटे
अमन की मौत किसी हादसे में हुई या किसी ने रंजिश में हत्या की गई है, इस पर पुलिस भी खुलकर नहीं बोल रही है. दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने भी घटना की पुष्टि तो की है लेकिन मौत के पीछे का कारण उन्होंने स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भेज वैज्ञानिक तरिके से जांच कराई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.