रिपोर्ट : रूपेश कुमार भगत
गुमला. गुमला में छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर आरोपी युवक वारदात के बाद से फरार चल रहा है.
गुमला सदर थाना क्षेत्र के टुकुटोली की रहनेवाली बसंती टोप्पो (40) को डुमरडीह गांव के राजू बड़ाइक ने धारदार हथियार से वारकर जख्मी कर दिया है. वारदात के बाद परिजन घायल महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार यह महिला डुमरडीह में रहनेवाली फुल कोरिया (55) की मालिश करने गई थी. वहां उसने फुल कोरिया के बेटे लालच बड़ाइक के साथ शराब पी ली. वहीं, राजू बड़ाइक भी मौजूद था. उसने भी शराब पी रखी थी.
इसी दौरान राजू बड़ाइक ने बसंती टोप्पो के साथ छोड़खानी शुरू कर दी. बसंती ने इसका विरोध किया तो उसे गुस्सा आ गया और उसने बसंती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. बसंती ने खुद को बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इधर, वारदात की सूचना मिलने पर बसंती के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की देखरेख में बसंती का इलाज चल रहा है. उधर मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुटी है.