CG Bulletin

Himesh and vishal became crazy in two voices himesh reshammiya gave a big offer song will be released very soon

प्रिंस सिन्हा संपादक

रिपोर्ट : रितेश कुमार

समस्तीपुर. देश के वायरल ब्वॉय अमरजीत जयकर अब पहचान के मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर वे वायरल हो चुके हैं. उनकी आवाज के दीवानों की फेहरिस्त काफी लंबी होती जा रही है. इसमें अब मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी शामिल हो गए हैं. रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा… हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा….गाना गा वायरल हुए अमरजीत की जिंदगी ऐसा मोड़ लेगी- ये उनकी कल्पना में भी नहीं था. अब अमरजीत को दोनों ने गाने का ऑफर दिया है.

अमरजीत जयकर अब इंडियन आइडल पहुंच गए हैं. उनको बहुत बड़ा मंच मिला है, जहां वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हैं. इंडियन आइडल में जब अमरजीत का वायरल सांग प्ले हुआ तो वहां पर बैठे विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया उनका गाना सुनकर काफी भावुक हो गए. सोनू निगम ने इंडियन आइडल के मंच पर अमरजीत से कहा कि आप जहां खड़े हैं, यह स्टेज लोगों को स्टार बना कर ही छोड़ता है. आपकी आवाज दिल में आकर लगती है. आप मेरे स्टूडियो में आकर शेखर से मिलिए, ताकि हमलोग दो-चार गाने आपके साथ मिलकर गा सकें.

हिमेश ने दिया बड़ा ऑफर

इंडियन आइडल में हिमेश रेशमिया ने अमरजीत जयकर को चैलेंज दिया. हिमेश रेशमिया ने अमरजीत जयकर से कहा कि अक्सर देखा गया है कि कुछ गानों में सिंगर करिश्मा कर पाता है. परंतु उनके सामने जब कोई और गीत आता है, तो वह उसे उसी तरह प्रजेंट नहीं कर पाता है. इसके बाद हिमेश रेशमिया ने इंडियन आइडल के मंच पर अमरजीत को चैलेंज देते हुए कहा कि एक लाइन हम आपको देते हैं अगर वह आपने गा दिया तो यह गाना आपका. इसके बाद अमरजीत ने हिमेश के दिए गीत… तेरे बिन अधूरी है दर्दे बेखुदी मेरी, तेरी आशिकी ने मारा तू है जिंदगी मेरी.. का मुखड़ा गया तो उन्होंने बताया कि हमने मोहम्मद इरफान की आवाज में अपने लिए यह सॉन्ग को रिकॉर्ड किया था, लेकिन मुझे इस गाना को फ्रेशनेस करने के लिए एक नए आवाज की जरूरत थी. वह आज मुझे मिल गई है, अमरजीत की आवाज में यह गाना रिकॉर्ड किया जाएगा.

Tags: Himesh Reshammiya, Samastipur news, Vishal dadlani

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: