लाहौर. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan Arrest Warrent) को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची. इन पुलिसवालों के साथ इमरान खान के समर्थकों की भारी झड़प हुई, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस कारण से लाहौर के सारे अस्पतालों को इमरजेंसी पर रखा गया है.
इस बीच इमरान खान के घर के अंदर भारी मात्रा में आंसू गैस के गोले दागे गए. लाहौर के जमां पार्क इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इमरान का घर इसी इलाके में मौजूद है, जहां भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हैं.
बता दें कि तोशाखाना मामले में अदालत में पेश होने में विफल रहने और पिछले साल लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक महिला न्यायाधीश को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. इमरान खान के खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची है.