रिपोर्ट- अजय कुमार पटवा
उज्जैन. उज्जैन केंद्रीय जेल में कर्मचारियों के जीपीएफ की रकम में गबन के मामले की जांच शुरू हो गयी है. भोपाल से डीआईजी मंसाराम पटेल के नेतृत्व में आयी जांच टीम ने दिन भर रिकॉर्ड खंगाले. इस पांच सदस्यीय टीम ने जेल परिसर में एक अलग ऑफिस बनाया है, जो 48 घंटे तक पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट भोपाल में देगा. पीड़ितों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जेल अधीक्षक को हटाने की मांग की है.
उज्जैन केंद्रीय जेल में हुए जीपीएफ घोटाले में आरोपी बाबू रिपुदमन सिंह परिवार सहित फरार हो गया है. उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. जेल अधीक्षक की आईडी का इस्तेमाल करके रिपुदमन सिंह ने 13 करोड़ रुपए का गबन किया है. मामले में जेल अधीक्षक ने पुलिस थाने में अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं उज्जैन जिला कोषालय की ओर से भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
आपके शहर से (उज्जैन)
जेल अधीक्षक को हटाने की मांग
पीड़ितों ने जेल अधीक्षक पर मामले में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं. पीड़ितों ने मीडिया से कहा कि जब तक जेल अधीक्षक पद पर आसीन है. तब तक जांच निष्पक्ष नहीं होगी. पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा. पीड़ित गणपत सूर्या ने कहा अगले महीने बेटी की शादी है. उन्हें 2 दिन पहले लाखों रुपए जीपीएफ निकालने की जानकारी लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिनके मकान का काम चल रहा है, तो कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. एक-दो महीने बाद जिनके रिटायरमेंट हैं उनके साथ भी धोखाधड़ी हुई है. उनके सामने अब रोजी रोटी चलाने का संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि आरोपी ने उनके खातों से क्षमता से अधिक रुपए निकाल लिए हैं. इसलिए उनकी सैलेरी भी माइनस में जा रही है.
ढ़ाई साल से चल रहा था रुपए उड़ाने का खेल
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ और इससे जुड़ी 4 उपजेलों के कर्मचारियों के साथ करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सुर्खियों में है. इसमें कई कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से लगभग 13 करोड़ रुपए का गबन किया गया है. जीपीएफ खातों से रुपए उड़ाने का खेल पिछले ढाई साल से चल रहा था. इसका खुलासा होने पर भोपाल से अधिकारियों की टीम जांच के लिए उज्जैन पहुंची है. बताया जा रहा है टीम 48 घंटे के भीतर जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट भोपाल भेजेगी. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Scams in MP, Ujjain Collector, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 20:40 IST