CG Bulletin

IPL फाइनल में धमाकेदार बैटिंग से टीम को जिताया, अचानक आई गर्लफ्रेंड की याद, रात में ही पहुंचा मिलने और फिर…

प्रिंस सिन्हा संपादक


नई दिल्‍ली. टीम इंडिया में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी मौजूद होगा जिसने अरेंज मैरेज की हो. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, केएल राहुल. क्रिकेटर्स की एक लंबी फेहरिस्‍त है जिन्‍होंने लव मैरेज की. मोहम्‍मद शमी ने तो चीयर लीडर को अपने जीवन साथी के रूप में चुना. बाद में दोनों का तलाक हो गया. (AP)

हार्दिक पंड्या 17 मार्च से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्‍ट सीरीज में खेल रहे हैं. वो डेढ़ महीने के लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक ने टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी. भारत के इस कार्यवाहक कप्‍तान का भाई भी क्रिकेटर है. उसकी लव स्‍टोरी बेहद खास है. (AFP) क्रुणाल पांड्या भारत के लिए पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. क्रुणाल ने साल 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी कर ली थी. दोनों लंबे वक्‍त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. क्रुणाल ने बेहद खास अंदाज में खुल्‍लम खुल्‍ला अपने प्‍यार को शादी के लिए प्रपोज किया था. अपने करियर के खास दिन को उन्‍होंने और भी खास बना दिया था. (Krunal Pandya/Instagram) क्रुणाल पंड्या ने साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्‍यू किया था. पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर वो टीम का अहम हिस्‍सा बन गए. साल 2017 में भी वो टीम के खेले. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई की टीम फाइनल में पहुंची. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 129/8 रन ही बना पाई. इसमें सबसे ज्‍यादा योगदान क्रुणाल का था. (Krunal Pandya/Instagram) क्रुणाल ने इस मैच में 38 गेंदों पर 47 रन ठोक दिए थे. हालांकि 130 रन का लक्ष्‍य रखने के बावजूद मुंबई ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था. क्रुणाल मैन ऑफ द मैच बने. मुंबई की टीम जीत के जश्‍न में डूबी हुई थी. ऐसे में जीत को और यादगार बनाने के लिए क्रुणाल मैच खत्‍म होने के बाद सीधे अपने होटल रूम पहुंचे. पंखुड़ी ने इस घटनाक्रम के बारे में बताया था. (Krunal Pandya/Instagram) उनका कहना था कि वो क्रुणाल के रूम में बैठी हुई थी. वहां उनके साथ हार्दिक पंड्या भी मौजूद थे. तभी गाना गाते हुए क्रुणाल वहां पहुंचा. उनके पीछे-पीछे मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी भी रूम में आ गए थे. पंखुड़ी ने बताया था कि उन्‍हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. क्रुणाल काफी खुश था. उसने मुझे खड़े होने केा कहा. (Krunal Pandya/Instagram) मैं जैसे ही खड़ी हुई तो उसने नीचे बैठकर शादी के लिए मुझे प्रपोज कर दिया. मैं काफी हैरान थी. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि क्रुणाल कभी कुछ रोमेंटिंग भी कर सकता है. पंखुड़ी ने शादी के लिए हां कर दी थी. जिसके बाद दोनों इसी साल शादी के बंधन में भी बंध गए थे. जुलाई 2022 में क्रुणाल पिता बने. उनके बेटे का नाम कविर क्रुणाल पंड्या है. (Krunal Pandya/Instagram)

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: