CG Bulletin

Virender sehwag shares story when coach pushes him in dressing room and he planned to leave tournament

प्रिंस सिन्हा संपादक

हाइलाइट्स

कोच के मना करने पर भी भारतीय ओपनर ने खेला गलत शॉट
ड्रेसिंग रूम में आते ही कोच ने ओपनर को मारा था धक्का

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पूरे करियर में अपने मन की चलाई. कप्तान सौरव गांगुली हो या फिर उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर मैदान पर बल्लेबाजी करते वक्त किसी की नहीं सुनते थे. जब जो शॉट खेलने का मन किया वो जरूर लगाते थे. ऐसे ही एक मैच के दौरान खराब शॉट खेलकर वापस लौटने पर कोच ने उनको धक्का दिया और बदसलूकी की तो वो घर लौटने तक पर अड़ गए थे.

वीरेंद्र सहवाग ने एक शो के दौरान कोच के साथ हुआ किस्सा सुनाया था, “श्रीलंका से हमारा एक मैच था शायद 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. इससे पहले मुकाबलों में मैंने कुछ खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया था. कोच (ग्रेग चैपल) ने मुझे कहा था इस बार अगर आपने खराब शॉट खेलकर विकेट दिया तो मैं आपको मारूंगा. उन्होंने कहा देखिए अगर आप 40 ओवर तक टिके रह जाएंगे को 200 रन आप ही बना देंगे. मैने कहा थी है कोच. बल्लेबाजी के लिए मैदान में गया और आदत से मजबूर खराब शॉट लगाया विकेट गंवाया और ड्रेसिंग रूम में लौट आया.”

“मैंने जैसे ही ड्रेसिंग रूम में कदम रखा तो कोच ने मुझे सही में पकड़ लिया और जोर से धक्का दिया. मैं सीधा जमीन पर जा गिरा, मुझे बहुत तेज गुस्सा आया और वहीं पर लेट गया. मैंने पैड तक नहीं उतारा था और चिल्लाकर मैनेजर को बुलाया. राजीव शुक्ला उस वक्त हमारी टीम के मैनेजर थे. वो आए तो मैंने उनको कहा मैं यहां भारतीय टीम की तरफ से खेलने आया हूं, अपनी ऐसी बेइज्जती कराने के लिए नहीं आया हूं. मैं अब आगे नहीं खेलूंगा घर चला जाउंगा.”

“राजीव शुक्ला जी ने जाकर फिर कोच को समझाया आप ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते खिलाड़ियों के साथ. आपको पता भी है अगर जो सहवाग घर वापस लौट गए तो क्या होगा. आपको भारत में घुसने नहीं देंगे लोग. बैन लगा दिया जाएगा और आपको लोग जान से भी मार सकते हैं.”

Tags: Greg Chappell, Virendra Sehwag

Source link

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Read More: