नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Gujarat Giants) फ्रेंचाइजी वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन के दौरान विजय रथ पर सवार है. मंगलवार को लीग के 12वें मुकाबले के दौरान मुंबई ने गुजरात जायंट्स पर 55 रन से जीत दर्ज की. यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है. वो इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारे हैं. मुंबई ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. टूर्नामेंट में अभी भी उनके तीन मैच बाकी है. अब देखना होगा कि मुंबई पहले स्थान पर रहते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश करती है या फिर एलिमिनेटर राउंड के माध्यम से उन्हें फाइनल की राह खोजनी होगी.
पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. विकेटकीपर बैटर यस्तिका भाटिया ने 37 गेंदों पर 44 रन बनाए. नेट साइवर ब्रंट के बल्ले से भी अहम 31 गेंदों पर 36 रन आए. मुंबई की टीम ने जिस तरह से शुरुआत की थी उसे देखकर लग रहा था कि वो इस मैच में 200 रन आसानी से बना देंगे. जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी टीम के विकेट गिरते चले गए. शानदार शुरुआत के बावजूद मुंबई ने आठ विकेट गंवा दिए थे. गुजरात की एशले गार्डन ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरत जायंट्स की शुरुआत खराब रही. महज 50 रन के अंदर ही आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी. टीम के तीन बैटर शून्य पर आउट हुए. सर्वाधिक रन नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आई हर्लिन देओल ने बनाए. उनके बैट से 23 गेंदों पर 22 रन आए. कप्तान स्नेह राणा ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाए.
सुषमा वर्मा ने 18 और सबभिनेनी मेघना के बैट से 17 गेंदों पर 16 रन आए. गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करने में कोई संघर्ष नहीं किया और आसानी से घुटने टेक दिए. यह गुजरात टाइटंस की पांच मैचों में चौथी हार है. प्वाइंट्स टेबल पर वो आरसीबी से ऊपर चौथे स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Mumbai indians, Women’s Premier League, WPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 23:28 IST