
रायपुर – राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से गिरफ्तार किए गए नक्सली दंपत्ति जग्गू कुरसम उर्फ रवि उर्फ रमेश और कमला कुरसम से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की गिरफ्त में आए दंपत्ति ने स्वीकार किया है कि वे रायपुर में रहकर माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे और शहर में नया शहरी नेटवर्क खड़ा करने की साजिश रच रहे थे।
पूछताछ में उगले अहम राज
नक्सली दंपति से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों रायपुर में रहकर नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे। SIA की कार्रवाई में दंपत्ति के पास से 02 स्कीन टच मोबाइल,10 तोला सोने का बिस्कुट, ₹1,14,240 नगद बरामद किया गया।
गिरफ्तार दंपत्ति को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां उनके शहर में फैले संपर्कों और वरिष्ठ माओवादी नेताओं से जुड़े तारों को खंगाल रही हैं।



