
वाड्रफनगर में 6 करोड़ का गांजा पकड़ाया
वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 करोड़ रुपये कीमत का 12 क्विंटल गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बसंतपुर थाना क्षेत्र के धनवार वनोपज नाके पर की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाके पर सतर्कता बढ़ाई और संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक में लदे भूंसे के ढेर के नीचे छुपाकर रखा गया गांजा बरामद किया। जांच में पाया गया कि ट्रक में कुल 12 क्विंटल गांजा पैक कर छुपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। पुलिस को आशंका है कि यह तस्करी किसी बड़े अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ी हुई है। आरोपियों से नेटवर्क, सप्लायर और गांजा कहां-कहां खपाया जाना था, इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इस सफल कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



