CG Bulletin

Search
Close this search box.

हमारा प्रयास हमारा अनुभव- प्रथम पड़ाव* प्राथमिक शाला सरनाटोली

प्रिंस सिन्हा संपादक

जशपुर । जैसा कि हम सभी इस सत्र के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके है, और सभी शिक्षक साथियों ने अपने अपने विद्यालयों में काफी सराहनीय प्रयास भी किये हैं। जिसके विविध अनुभव सभी अलग अलग माध्यमों से साझा करते आ रहे हैं। इस साझाकरण को एक कदम आगे ले जाते हुए आज दिनांक 23/03/24 , दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम(CRC नगरपालिका) में “ *रचनात्मक लेखन “ पर प्राथमिक शाला सरनाटोली(नगरपालिका रोड) के शिक्षकों(दीपक संदीप धनसोल,HM — कमला भगत)* के द्वारा किए गए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयासो का साझाकरण , *संकुल प्राचार्य-नगरपालिका रोड,संकुल समयव्यक एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।* इस पूरे प्रक्रिया में संकुल प्राचार्य(विनोद गुप्ता–नगरपालिका रोड),3 CAC(ज्योति सिन्हा, नेल्सन जॉन लकड़ा, प्रह्लाद सिदार),4 संकुलों (नगरपालिका रोड,राजापरा,ज्योति निवास एवं जशपुर-3)के कुल 21 शिक्षक जुड़े और रचनात्मक लेखन में प्राथमिक शाला सरनाटोली के प्रयासों को सुना और सुन कर कुछ बहुमूल्य समझ अपने विद्यालय के लिए भी ले कर गए और साथ ही अपने अपने विद्यालय के भी कुछ बेहतर प्रयासों को साझा किया। चर्चा के दौरान सरनाटोली के शिक्षक(दीपक संदीप धनसोल)के द्वारा रचनात्मक लेखन पर कार्य करने की उनकी प्रक्रिया एवं इस प्रयास के बाद बच्चों में आए धनात्मक परिवर्तन को साझा किया गया जिससे बच्चों में हुए रचनात्मकता के विकास और यह कैसे बच्चों को इस वर्ष के वार्षिक परीक्षा में भी मदद किया इस पर एक वृहद प्रस्तुति दी गई।रचनात्मक लेखन के माध्यम से कैसे हम अधिगम संप्राप्ति(Learning Outcomes)को भी प्राप्त कर सकते है और शिक्षक ने इस पूरी प्रक्रिया मे अपने कार्य के दस्तावेजीकरण एवं आंकलन प्रक्रिया को भी सभी के समक्ष रखा,जिससे दस्तावेजीकरण प्रक्रिया की महत्व भी प्रकाशित हुई और दस्तावेजीकरण के कई माध्यमों पर भी समझ बनाने का प्रयास किया गया। इसी के निरंतरता में *श्री विनोद गुप्ता सर(संकुल प्राचार्य— नगरपालिका रोड)* के द्वारा स्कूल को बच्चों के लिए कैसे आकर्षित बनाए और बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार करे इस पर एक बहुमूल्य बातें रखी गई।

*हमारा प्रयास हमारा अनुभव* के इस पहल को हम आगे भी इसी तरह ले कर जायेंगे और सभी शिक्षकों के बेहतर प्रयास को सुनेंगे। *कहां भी जाता हैं ना की…..हम सीखते हैं एक दूसरे से ही…..*🌼🌼

Prince Sinha
Author: Prince Sinha

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज