
बिलासपुर। अशोक नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर परिसर में रखी दानपेटी को तीन नाबालिग लड़कियों द्वारा चोरी किए जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज सामने आने के बाद मंदिर समिति और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी की जांच में पता चला कि अशोक नगर स्थित अटल आवास में रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियां देर रात मंदिर में पहुंचीं और दानपेटी उठाकर ले गईं। मंदिर समिति ने तुरंत इस मामले की सूचना सरकंडा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि चोरी के बाद इन लड़कियों ने दानपेटी को गणपति हॉस्पिटल के पीछे स्थित खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था।
पुलिस टीम ने परिजनों और मंदिर समिति की मौजूदगी में तीनों नाबालिगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान परिजनों ने समाज और मंदिर समिति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। क्योंकि तीनों बच्चियां नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं की। पुलिस और मंदिर समिति ने उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया और भविष्य में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी।




