छत्तीसगढ़देश

गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेलवे लाइन को मंजूरी, 2,223 करोड़ की लागत से बिछेगी नई पटरियां

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं पर कुल ₹24,634 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली गोंदिया-डोंगरगढ़ सेक्शन की चौथी लाइन (84 किलोमीटर) भी शामिल है, जिससे माल और यात्री यातायात दोनों में बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वडोदरा – रतलाम 259 किमी, इटारसी – भोपाल चौथी लाइन 237 किमी, वर्धा – भुसावल तीसरी और चौथी लाइन 314 किमी शामिल है।

ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को कवर करेंगे। यह पर्यटन क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद प्रोजेक्ट है।

दीपावली और छठ पर चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ताकि दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य है कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को देश की विकास गति से जोड़ा जाए। आज जिन चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, वे न केवल यात्री सुविधा को बढ़ाएंगी, बल्कि देश की लॉजिस्टिक लागत को भी कम करेंगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button