छत्तीसगढ़
बीजापुर में आंखों के ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की बिगड़ी हालत,रायपुर रेफर

रायपुर। बीजापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां 24 अक्टूबर को हुए आंखों के ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें 8 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के कुछ दिन बाद मरीजों की आंखों में दर्द, जलन और दिखना बंद होने जैसी दिक्कतें शुरू हो गईं।
स्थिति गंभीर होती देख बीजापुर से सभी मरीजों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मरीजों की हालत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से इस मामले में जवाब मांगा गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान उपयोग की गई दवाओं या उपकरणों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लापरवाही की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी।




