
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शराब घोटाले की जांच के दौरान चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की है।
ईडी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, जब्त संपत्तियों में 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 59.96 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही 1.24 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस को भी सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई ईडी के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत 10 नवंबर 2025 को की गई।एजेंसी के अनुसार, ये संपत्तियां शराब घोटाले से प्राप्त अवैध कमाई से जुड़ी पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि चैतन्य बघेल से जुड़े लेन-देन और संपत्ति निवेश की जांच में कई संदिग्ध वित्तीय ट्रांजैक्शन सामने आए हैं।

ईडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब के लाइसेंस और वितरण से संबंधित गड़बड़ियों के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। अब तक इस घोटाले में कुल 276 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं।




