छत्तीसगढ़

नक्सली कमांडर हिड़मा ढेर,गृहमंत्री विजय शर्मा बोले – पहचान की प्रक्रिया जारी

नक्सली हथियार के साथ आएं और पुनर्वास योजना का लाभ लें -विजय शर्मा

रायपुर। आंध्र प्रदेश मुठभेड़ में नक्सली हिड़मा के मारे जाने की खबर के बीच गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान समाने आया है। उन्होंने कहा है कि आंध्र प्रदेश के जंगलों में हुए बड़े ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली कमांडर मड़वी हिड़मा के मारे जाने की सूचना सामने आई है। विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में हिड़मा और उसकी पत्नी राजे के ढेर होने की खबर मिली है। उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है और तकनीकी पुष्टि के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गृहमंत्री शर्मा ने कहा हिड़मा को जानने वालों से उसकी पहचान कराई गई है। सूचना की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से एक बार फिर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि मैं सभी नक्सलियों से अनुरोध करता हूं कि पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। आपके सिर्फ एक इशारे पर हम सेफ कॉरिडोर तैयार कर देंगे ताकि आप सुरक्षित आकर आत्मसमर्पण कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आने वाले दिनों में इसका असर और व्यापक रूप से दिखेगा। बस्तर के कोने–कोने तक भारत का संविधान पूरी तरह लागू होगा।

गृहमंत्री ने हिड़मा के परिवार के सदस्यों से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। मंत्री शर्मा ने कहा हिड़मा के परिवार का सामान्य जीवन है। परिवार वालों ने भी कहा कि हिड़मा को वापस आना चाहिए था। हम चाहते हैं कि बाकी नक्सली हथियार के साथ आएं और पुनर्वास योजना का लाभ लेकर सामान्य जीवन अपनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर नक्सली को सुरक्षित आत्मसमर्पण और पुनर्वास का पूरा अवसर दे रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button