छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य है कि यहां DGP–IG कॉन्फ्रेंस हो रही है – CM साय, तैयारियां चरम पर, 500 से ज्यादा ट्रैफिक अधिकारी–जवान तैनात

रायपुर। राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले DGP–IG अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर प्लान तैयार किया गया है। तीन दिनों तक गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में मौजूद रहेंगे।
ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए 500 से ज्यादा ट्रैफिक अधिकारी और जवानों की तैनाती की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों से यातायात अमले को बुलाया गया है। इसी सिलसिले में DIG बस्तर रेंज प्रशांत अग्रवाल ने आज सभी ट्रैफिक अधिकारियों और जवानों की अहम बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को VIP रूट पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।
कवरेज के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष तौर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट और रूट डायवर्जन लागू किए जाएंगे ताकि कॉन्फ्रेंस के दौरान सामान्य यातायात प्रभावित न हो।
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि राज्य पहली बार इतने बड़े स्तर की DGP–IG कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा है, जिसमें देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन से सुरक्षा व्यवस्था, आंतरिक शांति और राष्ट्रीय रणनीति पर महत्वपूर्ण मंथन होगा।




