नवा रायपुर में DG–IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियां पूरी, एयरपोर्ट का Arrival Gate No. 01 आमजनों के लिए बंद

पीएम मोदी कल शाम पहुंचेंगे रायपुर
रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM में होने वाली DG–IG कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रायपुर आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर IIM तक सुरक्षा व्यवस्था हाई लेवल पर बढ़ा दी गई है। माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट नंबर 01 आमजनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि अराइवल गेट नंबर 02 को आम यात्रियों के लिए खोला गया है।
सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के DG–IG अधिकारी रायपुर पहुंचना शुरू हो गए हैं। अधिकारियों की मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक विशेष सुरक्षा रूट प्वाइंट मार्क किए गए हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह का आगमन
| 28 नवंबर यानी कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की शुरुआत करेंगे |
| कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचेंगे |
| प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम 7:30 बजे माना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे |
| एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर स्थित M-01 स्थान के लिए रवाना होंगे |
| PM मोदी दो नाइट स्टे करेंगे |
| 29 और 30 नवंबर की सुबह योगा सत्र और कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे |
| 30 नवंबर को बैठक समापन के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे |
रायपुर और नवा रायपुर हाई अलर्ट पर
IIM नवा रायपुर में सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस, SPG और प्रशासन टाइट कोऑर्डिनेशन मोड में हैं। मौके पर विशेष जाँच व्यवस्था, एंटी-ड्रोन सिस्टम, सुरक्षा बैरियर और मॉनिटरिंग स्टाफ तैनात किया गया है। राजधानी रायपुर और नवा रायपुर दोनों जगहों पर हाई अलर्ट लागू है और सुरक्षा व्यवस्था अगले तीन दिनों तक टॉप प्रायोरिटी पर रहेगी।



