
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने संगठनात्मक मजबूती के लिए बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभावार प्रभारियों के साथ ही जिला संगठन प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। एक तरफ जहां 36 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, वहीं इतने ही 36 जिला संगठन प्रभारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रत्येक जिले में सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि टीम वर्क के जरिए संगठन विस्तार अधिक प्रभावी हो सके।
इस नए दायित्व निर्धारण का उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनावों की तैयारी को शुरुआती स्तर से गति देना, बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करना और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। जिन नेताओं को जिम्मेदारी मिली है उनसे जल्द ही क्षेत्रीय स्तर पर बैठकों और जनसंपर्क के कार्यक्रमों के संचालित करने की अपेक्षा की गई है।








