छत्तीसगढ़देश

IndiGo में स्टाफ-कमी का असर, रायपुर से कोलकाता फ्लाइट रद्द; कनेक्टिंग फ्लाइट्स में देरी

रायपुर। देश की प्रमुख एयरलाइन IndiGo में पायलट व क्रू मेंबरों की भारी कमी के कारण 4 दिसंबर को रायपुर से सुबह कोलकाता जाने वाली एक फ्लाइट रद्द कर दी गई। इसके अलावा रायपुर–इंदौर या रायपुर–गोवा जैसी कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भी असर हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह 10:25 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट अब लगभग 1:50 बजे जाएगी, यानी करीब 3 घंटे 25 मिनट की देरी होगी।

इस पूरे विवाद की जड़ में वह नया नियम है जिसे पिछले महीने लागू किया गया था। DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की ओर से क्रू फ्लाइट-ड्यूटी व विश्राम (FDTL) नॉर्म्स को सख्ती से लागू किया गया है। इन नियमों में पायलट और कॉकपिट/केबिन क्रू के लिए आराम-समय बढ़ा दिया गया है, जिससे हर क्रू मेंबर की उपलब्धता सीमित हो गई है। इसी कारण IndiGo को देशभर में सैकड़ों उड़ानों को रद्द या देरी से संचालित करना पड़ा है। बुधवार तक अकेले Bengaluru, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े हवाईअड्डों पर दर्जनों उड़ानें रद्द हुई थीं। एयरलाइन ने यात्रियों से गंभीर परिचालन चुनौतियों के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वह अगले 48 घंटे में स्थिति सामान्य करने के लिए योजना बना रही है। इसके तहत यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रिफ़ंड की सुविधा दी जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button